आईपीएल 2019 से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. नए सीजन के लिए भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को टीम का सहायक कोच बनाया गया है.


टीम ने घोषणा की ,‘‘ दिल्ली डेयरडेविल्स ने भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सत्र के लिये सहायक कोच बनाया है.’’


कैफ 2017 आईपीएल सीजन में गुजरात लायंस के सहायक कोच रह चुके हैं. वह डेयरडेविल्स टीम में रिकी पोंटिंग और जेम्स होप्स के सहायक कोच होंगे.


कैफ ने कहा ,‘‘ दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से जुड़कर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. यह बेहतरीन टीम है और हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे .’’


दिल्ली डेयरडेविल्स के निदेशक मुस्तफा गौस ने कहा ,‘कैफ के पास अपार अनुभव है और उन्हें खेल की गहरी समझ भी है. वह युवाओं के लिये मेंटर की भूमिका में होंगे और हमें यकीन है कि उनके मार्गदर्शन से टीम अगले सीजन में उम्दा प्रदर्शन करेगी .’’


इससे पहले दिल्ली ने सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन को अपनी टीम के साथ जोड़ा. इसके लिए दिल्ली ने प्लेयर स्वाइप के तहत धवन के बदले ऑलराउंडर विजय शंकर, अभिषेक शर्मा और शहबाज नदीम को सनराइजर्स को सौंपा है.