इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन से पहले दिल्ली डेयरडविल्स ने अपने सपोर्ट स्टाफ की संख्या बढा दी है. भारतीय क्रिकेट टीम के पू्र्व स्टार मोहम्मद कैफ डेयरडेविल्स के साथ जुड़ गए हैं. 11 सीजन में टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है ऐसे में पिछले सीजन मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट स्टाफ में भी काफी फेरबदल किया था.


टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पूर्व खिलाड़ी और अजिंक्य रहाणे के कोच प्रवीण आमरे की भूमिका भी बदल गई है. आमरे पहले सहायक कोच के तौर पर काम रहे थे लेकिन अब आमरे और कैफ मिलकर टीम के लिए नई प्रतिभाओं की पहचान करेंगे.


भारत की ओर से 13 टेस्ट और 125 वनडे खेलने वाले कैफ इससे पहले दो साल के लिए आईपीएल से जुड़ने वाली टीम गुजरात लॉयन्स के साथ बतौर फील्डिंग कोच जुड़े थे. लेकिन टीम के खत्म होने के बाद उनका करार भी खत्म हो गया था.


दूसरी तरफ आमरे भी इस नई भूमिका से खुश हैं हालाकि खबरों की मानें तो ऑक्शन खत्म होने के साथ ही उनकी भूमिका भी खत्म हो सकती है.


आपको बता दें कि दिल्ली के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा, शुरुआती मुकाबले के बाद ही गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी थी. उन्हें उसके बाद प्लेइंग इलेवन से भी बाहर रखा गया था. इस बात को लेकर टीम मैनेजमेंट और गंभीर के बयान काफी अलग थे.


सूत्रों के मुताबिक दिल्ली डेयरडेविल्स के नए साझेदार जेएसडब्ल्यू फ्रैंचाइजी के साथ जुड़ने के बाद से ही बदलाव के मूड में दिख रहे हैं. पहले ही सीईओ हेमंत दुआ को किसी दूसरे पद पर भेज दिया गया है. इतना ही नहीं टीम के नाम को बदलने पर भी विचार किया जा रहा है.