महेंद्र सिंह धोनी को प्रेरणास्रोत मानते हैं इमरान ताहिर
रााजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अंपायर के साथ हुए विवाद के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के इमरान ताहिर ने महेंद्र सिंह धोनी को अपना प्रेरणास्रोत बताया है.
कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के पिछले मैच में अंपायर से बहस करने के मामले में भले ही आलोचना झेल रहे हो लेकिन टीम में उनके साथी खिलाड़ी इमरान ताहिर ने पूर्व भारतीय कप्तान को ‘ प्रेरणास्रोत’ बताया.
धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरूवार की रात अंपायर उल्हास गांधे के फैसले को चुनौती देने डगआउट से निकलकर मैदान पर आ गए.
इस घटना के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान आलोचना की. धोनी पर हांलाकि मैच का बैन नहीं लगा, उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा कर छोड़ दिया गया.
धोनी वैश्विक क्रिकेट अकादमी की कोलकाता में शुरूआत के मौके पर ताहिर ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया देने से बचते हुए कहा, ‘‘ वह हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत है, एक शानदार कप्तान और मनुष्य. वह हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. मैं इसीलिए इस अकादमी से जुड़ रहा हूं. ’’