WATCH DC vs KKR: हार के बाद दिनेश कार्तिक ने की विरोधी टीम के इस खिलाड़ी की तारीफ
मैच के बाद कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा की तारीफ की. जिन्होंने इस मैच को दिल्ली की झोली में डाल दिया.
क्रिकेट का असली रोमांच क्या होता है ये कल रात दिल्ली और कोलकाता के मुकाबले में सभी को देखने को मिल गया. दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर खेले गए दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला सुपरओवर तक गया जिसे दिल्ली की टीम ने अपने नाम कर लिया.
इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 185 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम भी 20 ओवरों में 185 रन ही बना सके. फिर मैच सुपरओवर में गया जहां दिल्ली ने इसे अपने नाम कर लिया.
मैच के बाद कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा की तारीफ की. जिन्होंने इस मैच को दिल्ली की झोली में डाल दिया.
कार्तिक ने कहा, ''सुपरओवर गेम बहुत करीबी होते हैं लेकिन आखिर में किसी एक टीम की ही जीत होती है. मेज़बान टीम के लिए रबाडा ने अच्छी गेंदबाजी़ की. वो सुपरओवर में शानदार नज़र आए. आखिर में फैंस के नज़रिये से ये क्रिकेट का एक अच्छा मैच रहा.''
भले ही केकेआर के बल्लेबाज़ सुपरओवर में 11 रन बनाने में नाकामयाब रहे. लेकिन उनकी गेंदबाज़ी के स्टार प्रसिद्ध कृष्णा ने भी सुपरओवर में शानदार गेंदबाज़ी की. प्रसिद्ध ने ओवर में महज़ 10 रन दिए. कप्तान ने मैच के बाद प्रसिद्ध पर कहा कि मुझे लगा कि प्रसिद्ध लगातार डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाज़ी कर रहा है और सीधे मुझे सुपरओवर की गेंद उनके हाथ में ही सौंपनी चाहिए. उसने बेहतरीन ओवर्स फेंके इसलिए हमें उसे बैक करने की ज़रूरत थी.'
इसके साथ ही केकेआर के कप्तान ने अपने सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल की भी जमकर तारीफ की और कहा कि वो एक टीममैन हैं. उन्होंने बिना अपने दर्द की परवाह किए मैदान पर डटकर बल्लेबाज़ी की.