चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को अपने घर एमए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से मात दे एक बार फिर आठ टीमों की तालिका में पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया.


चेन्नई की इस जीत के हीरो सुरेश रैना (59), लेग स्पिरन इमरान ताहिर (12-4) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 44) रहे. रैना और धोनी की पारियों के दम पर चेन्नई ने बेहद धीमी शुरुआत से बाहर निकलते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे और फिर ताहिर की अगुआई में चेन्नई ने दिल्ली को 16.2 ओवरों में 99 रनों पर ढेर कर दिया.


धोनी ने अंत में 22 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के मार चेन्नई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.


इतना ही नहीं उन्होंने एक बार फिर अपनी विकेटकीपिंग से भी सबका दिल जीत लिया. कल रात के मैच में बिज़ली से भी तेज़ रफ्तार से धोनी ने बल्लेबाज़ों को ऐसे आउट किया कि मानो पलक छपकने में भी ज्यादा वक्त लगता हो.


180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 11 ओवर के बाद 83 रनों पर 6 विकेट गंवाकर खेल रही थी. एक छोर पर कप्तान श्रेयस अय्यर खड़े थे, जबकि दूसरी ओर क्रिस मोरिस बल्लेबाज़ी के लिए.


रविन्द्र जडेजा के ओवर की चौथी गेंद पर मोरिस स्ट्राइक पर थे, उन्होंने गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ला के बगल से धोनी के पास गई और मोरिस का बिल्कुल मामूली से पैर हवा में था कि धोनी ने बेल्स उड़ा दिए. थर्ड अंपायर ने जब रीप्ले में देखा तो मोरिस के लिए कुछ नहीं बचा था.


इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर खेलने आए. लेकिन उन्होंने भी जडेजा की गेंद मिस की और उनका पैर भी हवा गया कि धोनी ने अय्यर को भी कोई मौका नहीं दिया. इस स्टम्प के बाद धोनी की जमकर तारीफ हो रही है और उनका ये सुपर फास्ट स्टम्पिंग वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है.


देखें वीडियो: