पिछले हफ्ते आईपीएल के एक मुकाबले में किंग्स एलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान के बल्लेबाज़ जोस बटलर को ‘मांकड़’ रन आउट कर दिया था. जिसके बाद खूब विवाद हुआ. हालांकि वक्त के साथ ये मामला ठंडा होता नज़र आ रहा था, लेकिन लगता है इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन को विवाद का खत्म होना पसंद नहीं आया. अश्विन के ‘मांकड़’ रन आउट के विरोध में जेम्स एंडरसन का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है.


वीडियो में जेम्स एंडरसन अश्विन की एक तस्वीर के साथ बदसलूकी करते दिखाई दे रहे हैं. एंडरसन, अश्विन की तस्वीर को किसी गाजर-मूली की तरह काटते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में किसी शख्स की आवाज़ भी सुनाई दे रही है, जो कह रहा है कि एंडरसन, अश्विन की तस्वीर को उनके आईपीएल में किए व्यवहार की वजह से कतर रहे हैं.


 


31 सेकेंड के इस वीडियो में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ी काफी खुशी के साथ ये हरकत करत नज़र आ रहे हैं. गौरतलब है कि जब अश्विन ने इंग्लैंड के जोस बटलर को आईपीएल में ‘मांकड़’ रन आउट किया था तब भी जमकर विवाद हुआ था. कई लोग उनके विरोध में उतर आए थे, हालांकि कई उनके पक्ष में भी खड़े थे.


क्या हुआ था?
दरअसल 25 मार्च को जयपुर में किंग्स एलेनवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स इस सीज़न में पहली बार भिड़ रही थी. मुकाबले के 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर जब अश्विन रनअप के लिए आए तो उनके गेंद फेंकने से पहले ही जोस बटलर रन लेने के लिए अपना क्रिज छोड़ चुके थे. उसी वक्त अश्विन ने बटलर को बाहर देखकर नॉन स्ट्राइक के स्टंप्स उड़ा दिए. इस तरह बटलर को पवेलियन वापस जाना पड़ा.


राजस्थान के कोच का जवाब
जब अश्विन ने बटलर को रन आउट किया था तो उसी वक्त मैदान पर उन दोनों के बीच काफी बहस भी हुई थी. हालांकि अंपायर ने नियमों के मुताबिक बटलर को आउट करार दे दिया था. मैच गंवाने के बाद राजस्थान के मुख्य कोच पैडी अप्टन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अश्विन ने जो किया वो उनको दर्शाता है. उन्होंने कहा कि हम अश्विन को जज करने का काम क्रिकेट की दुनिया और आईपीएल फैंस पर छोड़ते हैं.