IPL Final MI vs CSK: सुबह उठते ही बोले हरभजन, 'मैं समझ नहीं पा रहा हम कैसे हार गए'
IPL 2019 Final: चेन्नई टीम के विंटेज स्टार और हीरो हरभजन सिंह को हारने की अगली सुबह भी यकीन नहीं हो पा रहा कि उनकी टीम हार गई.
मुंबई इंडियंस ने रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में बाजी पलट एक रन से हरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीज़न का खिताब अपने नाम कर लिया.
चेन्नई के गेंदबाजों ने मुंबई को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रनों पर रोक दिया था. चेन्नई के लिए आखिरी ओवर तक सब सही जा रहा था लेकिन शेन वाटसन (80) के रन आउट होने से बाजी पलट गई. आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए दो रन चाहिए थे. लसिथ मलिंगा ने इसी गेंद पर शार्दूल ठाकुर को पगबाधा आउट करा मुंबई के खाते में चौथा आईपीएल खिताब डाला. चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी.
वाटसन ने 59 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के मारे. वाटसन को इस मैच में तीन जीवनदान भी मिले, लेकिन वह फिर भी चेन्नई को जीत नहीं दिला पाए.
इसी के साथ मुंबई ने एक बार फिर चेन्नई को फाइनल जीतने से रोक दिया. यह चौथी बार था तब चेन्नई और मुंबई फाइनल खेल रही थीं जिसमें से तीन बार मुंबई को जीत मिली है.
बिती रात मिली इस हार के बाद अब भी चेन्नई के खिलाड़ियों में निराशा है. टीम के विंटेज स्टार और हीरो हरभजन सिंह को हारने की अगली सुबह भी यकीन नहीं हो पा रहा कि उनकी टीम हार गई.
इस सीज़न अपनी फिरकी से विरोधी बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाले हरभजन सिंह ने आज सुबह ही ट्वीट किया और लिखा, ''बीती रात हमारे लिए दिल तोड़ने वाला नतीजा रहा. चेन्नई मुझे नहीं पता मैं और क्या कह सकता हूं. आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया जिन्होंने पूरे सीज़न हमें सपोर्ट किया. मुंबई को उसके चौथे खिताब के लिए बधाई. मैं अब भी समझ नहीं पा रहा हूं कि हम कैसे हार गए.''
Heart breaking result for us last night @ChennaiIPL don’t know what more I can say..thank you each and everyone of you who supported us thru out the season.. 🙏🙏🙏 congratulations to @mipaltan for the 4th IPL Cup 🙏 still unable to understand how we lost 💔
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 13, 2019
हरभजन सिंह के इस ट्वीट से उनकी निराशा साफ नज़र आ रही है. चेन्नई की टीम 8वीं बार फाइनल में पहुंची लेकिन आखिरी गेंद पर उन्हें एक रन से ऐसी हार मिली जिसपर यकीन कर पाना किसी के लिए मुमकिन नहीं है.