इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का आज फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. फाइनल मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच है. दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है.


इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं चेन्नई की टीम इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करेगी.


 


फाइनल मुकाबले के लिए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. मुंबई ने आज के मैच में जयंत यादव को मौका नहीं दिया है. जयंत की जगह टीम में तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेघन को शामिल किया है.


वहीं चेन्नई की टीम बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है.


आपकों बता दें कि दोनों ही टीमें चौथी बार आईपीएल के फाइनल में आमने-सामने हैं. आईपीएल इतिहास की सबसे सफल दो टीमों के बीच की यह जंग निश्चित तौर पर रोचक होगी, लेकिन इतिहास चेन्नई को डरा सकता है.


इन दोनों टीमों के बीच हुए बीते तीन फाइनल मैचों में से दो में मुंबई को जीत मिली है तो वहीं एक बार चेन्नई जीत हासिल करने में सफल रही है.


चेन्नई के लिए एक और डर की बात यह है कि इस मैच से पहले दोनों टीमें इसी सीजन में तीन बार आमने-सामने हो चुकी हैं और तीनों बार मुंबई को जीत मिली है. दो बार ग्रुप स्टेज में तो एक बार क्वीलाफायर-1 में मुंबई ने चेन्नई को हराया है.


टीम इस प्रकार है-


चेन्नई सुपरकिंग्स: फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर.


मुंबई इंडिंयस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, मिचेल मैक्लेघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा.