मुंबई इंडियंस ने रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में बाजी पलट एक रन से हरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीज़न का खिताब अपने नाम कर लिया.


चेन्नई के गेंदबाजों ने मुंबई को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रनों पर रोक दिया था. चेन्नई के लिए आखिरी ओवर तक सब सही जा रहा था लेकिन शेन वाटसन (80) के रन आउट होने से बाजी पलट गई. आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए दो रन चाहिए थे. लसिथ मलिंगा ने इसी गेंद पर शार्दूल ठाकुर को पगबाधा आउट करा मुंबई के खाते में चौथा आईपीएल खिताब डाला. चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी.


वाटसन ने 59 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के मारे. वाटसन को इस मैच में तीन जीवनदान भी मिले, लेकिन वह फिर भी चेन्नई को जीत नहीं दिला पाए.


इसी के साथ मुंबई ने एक बार फिर चेन्नई को फाइनल जीतने से रोक दिया. यह चौथी बार था तब चेन्नई और मुंबई फाइनल खेल रही थीं जिसमें से तीन बार मुंबई को जीत मिली है.


लेकिन इस जीत के बाद आईपीएल के कॉमेंटेटर और टीम इंडिया के पूर्व स्टार संजय मांजरेकर ने आईपीएल फाइनल में खेल के स्तर को लेकर सवाल उठाए. जिसके बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व स्टार और फील्डिंग कोच जॉन्टी रोड्स ने उन्हें जवाब दिया.


दरअसल मैच के बाद संजय ने ट्वीट कर कहा, ''बेहतरीन क्रिकेट देखने को नहीं मिला, लेकिन आईपीएल इतिहास का बेहतरीन फाइनल.''





इसके बाद जोन्टी रोड्स ने मांजरेकर को कोट करके लिखा, ''बहुत से विश्वकप फाइनल भी 5-4 वाले थ्रिलर मैच नहीं होते, संजय मांजरेकर जीत, सिर्फ जीत होती है. एक और शानदार आईपीएल के लिए बधाई!!! आशा करता हूं कि अब सांसे थम गई होंगी. क्या फिनिश रहा.''