राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले पांच मैचों में से 3 मैच जीतकर एक बार फिर से प्लेऑफ की रेस में आ गई है. बीती रात कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हरा दिया.


इस जीत में राजस्थान के हीरो रहे 17 साल के रियान पराग, जिन्होंने 47 रनों की शानदार पारी खेली और मैच को केकेआर के पाले से अपनी टीम की झोली में डाल दिया. लेकिन टीम को जीत दिलाने से पहले पराग कुछ इस अंदाज़ में आउट हो गए कि अंपायर को भी पता नहीं चल पाया कि बल्लेबाज़ आउट हैं.


19वें ओवर की पांचवी गेंद पर पराग हिट विकेट हुए. गेंद उनके पास से गुज़री और पिछे विकेटकीपर को धोखा देते हुए बाउंड्री पार चली गई. अंपायर को देखने पर लगा कि ये चौका और वो बल्लेबाज़ के पीछे गिरी बेल्स को नहीं देख पाए. इसके बाद गेंदबाज़ आंद्रे रसेल ने अंपायर को बताया और तब जाकर अंपायर ये कंफ्यूज़न दूर हुआ. हालांकि इसके बाद भी अंपायर ने थर्ड अंपायर से विकेट को जांचने के लिए कहा.


लेकिन इस गेंद पर हुए कंफ्यूज़न की वजह से कुछ देर के लिए कुछ समझ नहीं आया कि आखिर क्या हुआ?


आइये दिखाते हैं आपको इस विकेट का वीडियो: