दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके से पुलिस ने इंडियन प्रीमियर के मैच में सट्टा लगा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले पर सट्टेबाज़ी कर रहे थे. पुलिस को इनके पास से 5 लाख रुपए नकद, लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन और एलईडी बरामद हुई है.


पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग होटल में सट्टा लगा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों के नाम आशीष मंगल, हरीश अरोड़ा, नवकरण सिंह और गुरबेज छाबडा है. नवकरण इंजीनियर है, जबकि गुरबेज होटल का मालिक है, बाकी दोनों भी बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं.

आपको बता दें कि गुरबेज पहले भी साल 2007 में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस के मुताबिक ये लोग खुद भी सट्टा लगा रहे थे और लोगों से भी लगवा रहे थे. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि ये सभी कब से सट्टा रैकेट चला रहे है.

आपको बता दें कि बीती रात हुए मुकाबले में चेन्नई ने धोनी की अगुवाई में कोलकाता को सात विकेटों से करारी शिकस्त दी थी.