ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल के 12वें सीजन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. मैक्सवेल सीजन-11 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में शामिल थे जिसका नाम अब बदलकर दिल्ली कैपिटल हो गया है.


मैक्सवेल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज एरॉन फिंच ने भी आईपीएल सीजन-12 से बाहर रहने का फैसला किया है. फिंच पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की ओर से मैदान पर उतरे थे.


इन दोनों ही खिलाड़ी को टी-20 क्रिकेट का सबसे खतरनाक खिलाड़ी माना जाता है. पिछले सीजन में दोनों ही खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी को निराश किया था.


पिछले सीजन में ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन को देखें तो उन्हें 12 मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 14.08 के मामूली औसत से महज 169 रन बनाए थे. मैक्सवेल का इस दौरान सार्वधिक स्कोर 47 रन का रहा था.


वहीं गेंदबाजी में भी मैक्सवेल पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे. मैक्सवेल को सीजन-11 के 12 मैचों में सिर्फ पांच विकेट मिले थे.


किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पिछले सीजन में खेलने वाले फिंच का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा. फिंच पंजाब के लिए सीजन-11 के 10 मैचों में मैदान पर उतरे थे. इस दौरान फिंच का बल्ला अक्सर खामोश ही रहा. सीजन-11 के में फिंच ने 16.75 की औसत से सिर्फ 134 रन ही बनाए पाए थे.


यही वजह है कि आईपीएल 2019 के नए सीजन के लिए दोनों ही फ्रेंचाइजी ने इनको अपनी टीम से रीलिज कर दिया.