एक्सप्लोरर
Advertisement
IPL फाइनल से पहले होटल स्टाफ कर्मी से नाराज हुए हरभजन, ट्विटर पर ज़ाहिर किया गुस्सा
IPL 2019: दरअसल होटल में स्वागत कक्ष पर मौजूद किसी स्टाफ कर्मी ने न तो हरभजन का फोन उठाया और न ही उन्हें सही तरीके से खाना परोसा गया.
चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह रविवार को मुंबई इंडियंस के साथ होने वाले फाइनल मैच से पहले होटल स्टाफ कर्मी के व्यवहार से खासे नाराज दिखे. दरअसल होटल में स्वागत कक्ष पर मौजूद किसी स्टाफ कर्मी ने न तो हरभजन का फोन उठाया और न ही उन्हें सही तरीके से खाना परोसा गया.
इस बात से नाराज़ होकर हरभजन ने इसे लेकर ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने लिखा, "जितना संभव हो सके, मैं अन्य शहरों में भी आईटीसी होटल में ठहरना पसंद करता हूं. मैं आईटीसी काकतिया में रहना पसंद नहीं करता. यहां इस बात की किसी को परवाह ही नहीं है कि खाना सही तरीके से बनाया गया है या नहीं. ड्यूटी मैनेजर से लेकर रूम सर्विस तक कोई भी फोन तक का भी जवाब नहीं देता है. ऐसा लगता है कि वे मेहमानों के लिए बहुत ज्यादा बिजी हैं."
हरभजन के ट्वीट के बाद होटल की तरफ से ट्वीट कर इस घटना पर खेद जताया गया. साथ ही उन्होंने इस मामले को देखने के लिए एक सीनियर स्टाफ को उनके पास भी भेजने की बात कही.As much as I love staying with you @ITCHotels in all the other cities ..I hate staying at #ITCKAKATIYA Hyderabad..No one cares bout food cooked properly or not.. No one respond to the calls from duty manager to room service..They seems to be to busy for the guests
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 12, 2019
आपको बता दें कि रविवार रात हैदराबाद में हुआ आईपीएल का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने आठ विकेट खोकर 149 रन बनाए. बाद में डेढ़ सौ रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम आखिरी गेंद पर एक रन से हार गई. दरअसल आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए नौ रनों की ज़रूरत थी. मुंबई के कप्तान ने 20वें ओवर में लसिथ मलिंगा को गेंद थमा दी. इससे पहले वो काफी महंगे साबित हुए थे, बावजूद इसके उन्होंने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाज़ी की. पहली पांच गेंदो पर शेन वॉटसन के रन आउट के साथ उन्होंने महज़ सात रन दिए. आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए दो रन चाहिए थे, लेकिन मलिंगा ने शार्दुल ठाकुर को एलबीडब्ल्यू आउट कर मैच एक रन से अपने नाम कर लिया.We regret the reported inconvenience. Our team is looking into this on priority. A senior representative will reach out to you shortly. #AtYourService
— ITC Hotels Cares (@ITCHotelsCares) May 12, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion