इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 70 रन पर ढेर कर दिया. आईपीएल के इतिहास में यह छठा सबसे कम स्कोर है. वहीं, बेंगलुरु का लीग में यह दूसरा सबसे कम स्कोर है. आईपीएल में आरसीबी का न्यूनतम स्कोर 49 रन है, जो उसने 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था.


चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले पर खरा उतरते हुए 50 रन के अंदर ही बेंगलुरु के छह विकेट झटक लिए. इसके बाद टीम 20 रन और जोड़कर ऑलआउट हो गई.


बेंगलुरु के लिए ओपनर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने अंत तक एक छोर संभाले रखा. लेकिन दूसरे छोर पर विकेटों के लगातार गिरने के कारण पटेल भी कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 35 गेंदों पर दो चौकोंकी मदद से सर्वाधिक 29 रन बनाए.


पटेल के अलावा बेंगलुरु का और कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंकों तक नहीं पहुंच पाया. मोइन अली और अब्राहम डिविलियर्स ने नौ-नौ रन का योगदान दिया.


चेन्नई की ओर से हरभजन और इमरान ताहिर ने तीन-तीन जबकि रवींद्र जडेजा ने दो और ड्वैन ब्रावो ने एक विकेट लिया.


आईपीएल के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब चेन्नई के स्पिनरों ने मैच में आठ विकेट लिए हैं. इससे पहले 2012 में डेक्कन चाजर्स के खिलाफ चेन्नई के स्पिनरों ने आठ विकेट झटके थे.