आंद्रे रसेल (नाबाद 80 रन और दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराकर लीग में प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है.


कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल इतिहास में यह 100वीं जीत है. वहीं, मुंबई के खिलाफ कोलकाता की यह चार साल बाद पहली जीत है.


दो बार की चैंपियन कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 232 रन का स्कोर बनाया और फिर मुंबई को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 198 रनों पर रोक दिया.


भले ही इस मैच को केकेआर ने जीता हो लेकिन दिल एक बार फिर मुंबई इंडियंस के स्टार हार्दिक पांड्या ने जीत लिया. हार्दिक ने मैच में तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 34 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 9 छक्के और 7 चौके लगाए. हार्दिक ने मैच के बाद बताया कि वो किस सोच के साथ मैदान पर उतरे और भाई क्रुणाल पांड्या को बल्लेबाज़ी करते वक्त उन्होंने क्या कहा.


पांड्या ने कहा, ''मैंने बल्लेबाज़ी के वक्त क्रुनाल से सिर्फ इतना कहा कि मैं शतक के बहुत करीब हूं. आज मेरा दिन था सबकुछ मेरे पक्ष में जा रहा था, सच्चाई के साथ कहूं तो इस तरह के स्कोर के सामने आपके पास ज्यादा कुछ सोचने के लिए नहीं होता. ऐसे में आपको सिर्फ वहां जाकर खेलना होता है और खुद को साबित करना होता है.''


साथ ही पांड्या ने कहा कि मैं जानता था कि मैं वहां जाकर ज्यादा समय नहीं ले सकता, इसलिए मैंने सोचा कि मैं वहां जाऊं और इस सिर्फ अपने खेल का मज़ा लूं, और ऐसा करते हुए अगर मैं आउट भी होता हूं तो कोई बात नहीं, क्योंकि परिस्थिति को इसकी ही ज़रूरत थी. अगर आपके पास आत्मविश्वास है तो ये एक बड़ा फर्क पैदा कर देता है.''


वहीं साथ ही हार्दिक ने टीम के बाकी बल्लेबाज़ों पर कहा, ''इतना बड़ा लक्ष्य किसी भी एक बल्लेबाज़ के बस से बाहर होता है, मेरा प्लान सीधा था कि मैं लक्ष्य के करीब जाऊं और फिर जीत के बारे में सोचूं.''