IPL 2019 MI vs CSK: मुंबई को जीत दिलाने के बाद हार्दिक पांड्या बोले, 'अब मेरा लक्ष्य भारत को विश्वकप जिताना'
IPL 2019: बीती रात चेन्नई के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल किया और 3 अहम विकेट भी चटकाए. इस लाजबाव प्रदर्शन के बाद उन्होंने कई अहम बातें कहीं.
मुंबई इंडियंस ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया. यह चेन्नई की इस सीज़न की पहली हार है.
मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (59) और क्रुणाल पांड्या (42) के अलावा अंत में हार्दिक पांड्या (25) और केरन पोलार्ड (17) की आतिशी पारी के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए थे. चेन्नई की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी. हार्दिक पांड्या ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल किया और 3 अहम विकेट भी चटकाए. इस लाजबाव प्रदर्शन के बाद उन्होंने कई अहम बातें कहीं.
मुंबई इंडियंस की इस शानदार जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अपनी टीम के लिए अहम पारियां खेलीं. इस शानदार प्रदर्शन के लिए पांड्या को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार भी मिला.
उन्होंने कहा, ''अपनी टीम की जीत में सहयोग करना एक अच्छा एहसासा है. पिछले सात महीनों में मैंने बहुत ही कम मुकाबले खेले हैं. मैंने सिर्फ बल्लेबाज़ी की है. मैं हर रोज़ अपने खेल में सुधार की कोशिश करता हूं. और आज इस तरह की बल्लेबाज़ी करना और अपनी टीम को जीत दिलाना एक अच्छा एहसास है.
''मैं अपनी चोट की वजह से खेल से दूर रहा और फिर कुछ विवाद भी रहा. मैं ये मैन ऑफ द मैच पुरस्कार अपने परिवार और दोस्तों को समर्पित करना चाहता हूं जो मेरे मुश्किल वक्त में भी मेरे साथ खड़े रहे.''
इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने ये उम्मीद भी जता दी कि वो विश्वकप टीम में भारत का हिस्सा होंगे, उन्होंने मैच के बाद कहा, ''अब मेरा एकमात्र लक्ष्य आईपीएल खेलना है और ये सुनिश्चित करना है कि भारत विश्वकप जीते.''
देखें पांड्या की पारी: