आईपीएल सीजन-12 में राइवलरी वीक के 34वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में 40 रन से हरा दिया. मुंबई की इस जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की खूब चर्चा हो रही है.
दरअसल पंड्या ने दिल्ली के खिलाफ इस मुकाबले महज 15 गेंद में 32 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे. दिल्ली की धीमी पिच पर मुंबई के बल्लेबाजों को जहां खेलने में परेशानी हो रही थी वहीं पंड्या ने इसी पिच पर कुछ ऐसे आकर्षक शॉट लगाए जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.
पंड्या ने ऐसा ही एक शॉट मुंबई की पारी में 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया. दिल्ली के लिए आखिरी ओवर कर रहे कगिसो रबाडा की इस गेंद पर पंड्या शानदार हेलीकॉप्टर शॉट जड़कर गेंद को दर्शकों बीच पहुंचा दिया.
पंड्या के इस शॉट को देखकर डगआउट में बैठे केरॉन पोलार्ड भी हैरान रह गए.
हेलीकॉप्टर शॉट के लिए अक्सर चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जाना जाता है लेकिन हाल के कुछ दिनों में पंड्या इस मामले में धोनी से आगे निकलते जा रहे हैं.
आईपीएल के इस सीजन के हर मैच में हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी के दौरान एक ना एक हेलीकॉप्टर शॉट जड़ते देखा गया है.
हार्दिक पंड्या की इस शानदार बल्लेबाजी की वजह से मुंबई ने मुश्किल पिच पर दिल्ली को 169 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया.
एक समय मुबंई 15.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर महज 104 रन ही बना पाई थी लेकिन हार्दिक पंड्या ने अपने भाई क्रुणाल के साथ मिलकर टीम के स्कोर 150 रनों के पार पहुंचा दिया.
हार्दिक और क्रुणाल ने महज 25 गेंद में 54 रनों की पार्टनरशिप की. क्रुणाल इस मैच में 26 गेंद में 37 रन बनाकर नाबाद रहे.