सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच टाम मूडी को भरोसा है कि उनकी टीम मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुकाबले में अपनी रणनीति को सही तरह से लागू कर पाएगी और टीम के प्रभावी खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को रोक पाएगी.
मूडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘टूर्नामेंट में हार्दिक जैसे कई खिलाड़ी खेल रहे हैं जो प्रभाव छोड़ने वाले, खतरनाक खिलाड़ी हैं. निष्कर्ष यह है कि आपको उन्हें जल्द आउट करना होगा क्योंकि अगर वे क्रीज पर समय बिताएंगे तो वे आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.’’
मूडी ने कहा कि उन्होंने हार्दिक के लिए कुछ योजनाएं बनाई हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमने हार्दिक जैसे खिलाड़ियों के लिए योजना बनाई है. (कीरोन) पोलार्ड एक अन्य खिलाड़ी है जो टी20 मैचों में डेथ ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी कर सकता है.’’
पंड्या आईपीएल के मौजूदा सीज़न में बेहतरीन फार्म में है और अब तक 27 छक्के और 25 चौके लगा चुके हैं. पिछले मुकाबले में उन्होंने 34 गेंदों पर 91 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अपनी उस पारी में हार्दिक ने 9 छक्के और 6 चौके जड़े थे.
IPL 2019: हार्दिक पंड्या के लिए हैदराबाद ने बनाया है स्पेशल प्लान, कोच मूडी ने किया खुलासा
ABP News Bureau
Updated at:
01 May 2019 11:23 PM (IST)
पंड्या आईपीएल के मौजूदा सीज़न में बेहतरीन फार्म में है और अब तक 27 छक्के और 25 चौके लगा चुके हैं. पिछले मुकाबले में उन्होंने 34 गेंदों पर 91 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अपनी उस पारी में हार्दिक ने 9 छक्के और 6 चौके जड़े थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -