आईपीएल (IPL) के 12वें सीज़न के आगाज़ के साथ ही विवादों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. सोमवार रात पंजाब और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान किंग्स के कप्तान आर अश्विन ने जोस बटलर को ‘मांकड़’ रन आउट किया. अश्विन के इस तरह से आउट करने से विवाद खड़ा हो गया. अश्विन की अपील के बाद बटलर से उनकी बहस हुई. हालांकि अंपायर ने बटलर को आउट करार दे दिया.


अश्विन के इस तरह से आउट किए जाने को लेकर जोस बटलर उनसे खासे नाराज़ दिखे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मैच के बाद सभी खिलाड़ी और टीम स्टाफ एक दूसरे से हाथ मिलाते नज़र आ रहे हैं, लेकिन जब अश्विन और बटलर का आमना सामना हुआ तो बटलर ने उनसे हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.


 





वीडियो देखने पर साफ है कि अश्विन बटलर से हाथ मिलाना चाहते थे, लेकिन उनके हाथ बढ़ाने पर बटलर ने उनकी ओर देखा तक नहीं. बटलर के इस रवैये से अश्विन काफी हैरान नज़र आए. गौरतलब है कि अश्विन के इस कदम के बाद से क्रिकेट फैंस और इस खेल के जानकार सोशल मीडिया पर अपने अपने हिसाब से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.


मांकड़विवाद पर अश्विन का बयान
आर अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “देखिए, मेरी तरफ से ये स्वाभाविक था. इसको लेकर कोई प्लान नहीं बनाया गया था. ये खेल के नियमों में है. मुझे नहीं पता इसमें खेल भावना की बात कहा से आ गई जब ये सब खेल के नियमों के मुताबिक हुआ. शायद जब नियम बदलेंगे तभी ये ठीक होगा.”


क्या हुआ था?
दरअसल मैच के 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर जब अश्विन रनअप के लिए आए तो उनके गेंद फेंकने से पहले ही जोस बटलर रन लेने के लिए अपना क्रिज छोड़ चुके थे. उसी वक्त अश्विन ने बटलर को बाहर देखकर नॉन स्ट्राइक के स्टंप्स उड़ा दिए. इस तरह बटलर को पवेलियन वापस जाना पड़ा.


 





हालांकि इस तरह के विकेट को लेकर हमेशा ही विवाद रहा है. इसे खेल भावना के खिलाफ माना जाता है, लेकिन क्रिकेट के नियमों के मुताबिक बल्लेबाज़ को आउट दे दिया जाता है. इसलिए इस बार भी ऐसा ही किया गया.