(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2019 के बाकी बचे मैचों से हटे दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ कगीसो रबाडा
IPL 12: आईपीएल सीज़न 12 के सबसे बड़े गेंदबाज़ और दिल्ली कैपिटल्स के सबसे बड़े हीरो कगीसो रबाडा आईपीएल बीच ही टूर्नामेंट से हट गए हैं.
आईपीएल सीज़न 12 के अंतिम दौर से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल सीज़न 12 के सबसे बड़े गेंदबाज़ और दिल्ली कैपिटल्स के सबसे बड़े हीरो कगीसो रबाडा आईपीएल बीच ही टूर्नामेंट से हट गए हैं. दरअसल इसी महीने के आखिर में शुरु होने जा रहे विश्वकप को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और कगीसो रबाडा ने आईपीएल से हटने का फैसला लिया है.
हालांकि चोट और विश्वकप की वजह से आईपीएल-12 से बाहर होने वाले दिल्ली कैपिटल्स के दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने कहा है कि इस मुकाम पर आकर अपनी टीम का साथ छोड़ने का उन्हें बेहद अफसोस है.
रबाडा की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को उनके सीजन के बाकी बचे मैचों से बाहर होने की पुष्टि की.
23 साल के रबाडा ने कहा, "टूर्नामेंट के इस स्टेज पर दिल्ली का साथ छोड़ना मेरे लिए काफी दुखदाई है लेकिन चूंकी अब विश्व कप सिर्फ एक महीने दूर रह गया है, लिहाजा सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि मुझे आईपीएल बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटना होगा. मेरे लिए यह सीजन मैदान के अंदर और मैदान के बाहर शानदार रहा है. मुझे आशा है कि मेरी टीम इस साल यह खिताब जीतेगी."
🚨 ANNOUNCEMENT 🚨@KagisoRabada25 to miss the rest of our season after being recalled by Cricket SA for precautionary reasons ahead of the World Cup.#ThankYouKagiso #ThisIsNewDelhi #DelhiCapitals pic.twitter.com/eUARj0i2Mv
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 3, 2019
पर्पल कैप धारक रबाडा पीठ में दर्द की शिकायत के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी नहीं खेल सके थे. रबाडा जल्दी ही स्वदेश लौटेंगे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने रबाडा को विश्व कप से पहले आराम की सलाह दी है. चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में रबाडा के नहीं खेलने के बाद ही सीएसए ने चिंता जाहिर की थी और उनकी चोट से सम्बंधित स्कैन मंगाई थी.
रबाडा ने दिल्ली के लिए इस सीजन में 12 मैचों में कुल 25 विकेट लिए हैं और इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उनकी इस सफलता के कारण दिल्ली की टीम काफी आराम से प्लेऑफ में पहुंच गई है. दिल्ली की टीम छह साल के बाद प्लेऑफ में पहुंची है.
दिल्ली की टीम को अपना अंतिम लीग मैच 4 मई को फिरोजशाह कोटला मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है.