WATCH MI vs CSK: अगर ये कैच नहीं पकड़ी जाती तो बदल सकता था मैच का रुख!
IPL 2019: हम बात कर रहे हैं कायरल पोलार्ड की जिन्होंने कल रैना का बेहतरीन कैच लपका.
आईपीएल के पहले दोनों मुकाबले गंवाने के बाद मुंबई की टीम ने एक बार फिर से धमाकेदार वापसी की है. उन्होंने बुधवार रात आईपीएल की सबसे मजबूत टीम चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चटाकर सीज़न की अपनी दूसरी जीत दर्ज की. मुंबई की इस जीत के बाद सभी लोग हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन में खोए हैं. वहीं मुंबई का एक ऐसा खिलाड़ी भी रहा जिसने एक ऐसा कैच परड़ा जिसने मैच का रुख ही पलट दिया.
जी हां, अब तक आप समझ गए होंगे कि हम एक ऐेसे मुंबई के खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जो बल्ले से गेंद से और फील्डिंग में हर जगह अपना 100 फीसद से भी अधिक देता है. हम बात कर रहे हैं कायरल पोलार्ड की. जिन्होंने कल रैना का बेहतरीन कैच लपका जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी उन्हें बधाइयों का तांता लग गया.
कब और कैसे पकड़ा कैच: शुरुआत में ही दो अहम विकेट गंवाने के बाद टीम का जिम्मा रैना के कंधों पर था. आईपीएल के स्टार रैना ने अब पारी के पांचवे ओवर में छक्के के साथ दबाव हटाने की कोशिश की. उन्होंने बेहनडर्फ को ओवर में दो चौके भी बटोरे. लेकिन पांचवे ओवर की आखिरी गेंद उनके लिए काल बनकर आई जिसपर वो बच नहीं सके.
ओवर की इस आखिरी गेंद पर रैना ने पीछे हटकर कट किया जो कि सीधे छह रनों के लिए जाती दिख रही थी. लेकिन पॉइंट बाउंड्री पर खड़े कायरल पोलार्ड ने एक हाथ से ऐसा कैच लपका कि मानो पूरा मैदान खुशी से झूम उठा. इस कैच को पकड़ने के बाद पोलार्ड का जश्न भी देखने वाला था. रैना 15 गेंदों में 16 रन बनाकर लौटे. क्योंकि अगर इस वक्त रैना और जाधव के बीच एक साझेदारी हो जाती तो मैच का रूख भी पलट सकता था.
देखें वीडियो: