आंद्रेल रसल आईपीएल के सीज़न 12 में अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी की वजह से विरोधी टीम की आंख की किरकिरी बने हुए हैं. उन्होंने अब तक छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें 212 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 257 रन बना दिए हैं. इस सीज़न में वो किस तरह से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पांच इनिंग्स में उनके बल्ले से अब तक 17 चौके और 25 छक्के निकल चुके हैं.


रसल नाम के इस तूफान को कैसे रोका जाए इसका जवाब अब तक कोई टीम खोज नहीं पाई है, लेकिन रसल की टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने खुलासा किया है कि रसल को कैसे आउट किया जा सकता है या खामोश रखा जा सकता है.


यहां देखें, आंद्रे रसल की तूफानी पारी...


कुलदीप ने रसल की कमजोरी के बारे में कहा कि रसल स्पिन गेंदबाज़ी के खिलाफ संघर्ष करते हैं और टर्निंग बॉल से ज्यादा सावधान रहते हैं. उन्होंने कहा, "यदि आपने देखा है तो वह स्पिनरों के खिलाफ ज्यादा खतरा नहीं लेते हैं. वह उनके साथ समय बिताते हैं. स्पिनरों के लिए यह अच्छा संकेत है, लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए वह घातक हैं."


कुलदीप के इस बयान से विरोधी टीम अब रसल को आउट करने या खामोश रखने के प्लान बनाने में जुट गई होगी. इस आईपीएल में आंद्रे रसल ने अब तक दो पचासा जड़ा है. उनकी इनिंग्स की बात की जाए तो उन्होंने पहले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ 19 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए थे. दूसरे मुकाबले में 17 गेंदों पर 48 रन ठोक दिए थे.


तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रसल का बल्ला खूब बोला था. उस मैच में उन्होंने 28 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली थी. बैंगलोर के खिलाफ रसल ने सिर्फ 13 गेंदों पर ही 48 रन बना डाले थे. राजस्थान के खिलाफ उनको बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला था. लेकिन चेन्नई के खिलाफ जब पूरी टीम संघर्ष कर रही थी तब रसल ने जुझारू पारी खेलते हुए 44 गेंदों पर नाबाद 50 रन टीम के खाते में जोड़े थे.