कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान फ्लड लाइट के शॉर्ट सर्किट के कारण 12 मिनट तक मैच बाधित रहा. केकेआर के बल्लेबाज नितीश राणा ने अपने आउट होने के लिए बत्ती गुल होने को जिम्मेदार ठहराया.


यह घटना सात बजकर 18 मिनट पर हुई जब सनराइजर्स के राशिद खान 16वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकने की तैयारी कर रहे थे. राणा तब 68 रन बनाकर खेल रहे थे.


राणा ने केकेआर की छह विकेट की जीत के बाद कहा, ‘‘मुझे पता ही नहीं चला कि ऐसा हुआ है. अचानक मेरी रणनीति में बाधा आ गई. जब मैं ड्रेसिंग रूम में आया तो मैंने लय गंवा दी. माहौल भी थोड़ा सहज हो गया.’’


उन्होंने कहा, ‘‘ब्रेक के कारण मैं डिफेंसिव हो गया. अगर ब्रेक नहीं होता तो मैं मैच को खत्म कर सकता था.’’


सुनील नारायण की अंगुली में चोट के कारण राणा को क्रिस लिन के साथ पारी का आगाज करने भेजा गया था. उन्होंने केकेआर को मैच में बनाए रखा लेकिन राशिद ने ब्रेक के बाद पहली गेंद पर ही उन्हें एलबीडबल्यू कर दिया.