IPL 2019 KXIP vs CSK Match-55: किंग्स XI पंजाब ने टॉस जीतकर चेन्नई को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
आईपीएल 2019 के 55वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का आज आखिरी डबल हेडर मुकाबला है. डबल हेडर में आज का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा है.
मोहाली के आई.एस ब्रिदा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. प्लेऑफ में जगह बना चुकी चेन्नई इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी.
चेन्नई के साथ मुकाबले में पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टीम में एक बदलाव किया है. आज के मुकाबले में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है जबकि उनकी जगह पर हरप्रीत बरार को टीम में शामिल किया है.
चेन्नई ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रन से हराकर 18 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था. शानदार फॉर्म में चल रही चेन्नई इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है.
दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों सात विकेट से हारने के बाद पंजाब की टॉप-4 में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गई है. इस हार के साथ ही पंजाब प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी है.
टीम-
पंजाब: क्रिस गेल, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, सैम क्यूरन, हरप्रीत बराड़, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाय, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी.
चेन्नई: फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर.