इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का 13वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है. मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में स्टेडियम में खेला जाएगा. अपने घरेलू मैदान पर पिछला मैच जीत चुकी है पंजाब की टीम के लिए यहां की परिस्थितियां उनके अनुकूल रहेगी.
पंजाब के साथ ही दिल्ली ने भी सुपर ओवर तक गए पिछले मैच में केकेआर को हराया था, ऐसे में दोनों टीमों की नजर सीजन-12 अपने जीत के क्रम को जारी रखने पर होगी. हालांकि दिल्ली को इस बात ध्यान रखना होगा कि केकेआर के खिलाफ जिस तरह आखिर में उसके बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया उसे ना दोहराए.
दिल्ली के लिए पिछले मैच कप्तान श्रेयष अय्यर और पृथ्वी शॉ ने शानदार प्रदर्शन किा था. पृथ्वी शॉ ने 99 रनों की पारी खेली थी और आईपीएल में अपने पहले शतक से महज एक रन से चूक गए थे. वहीं पंजाब की तरफ से ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल शानदार फॉर्म में हैं.
आइये जानें आज के पंजाब और दिल्ली के इस मुकाबले को आप कहां और कैसे देख सकते हैं.
कौन-सी टीमें भिड़ेंगी?
आज का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा.
कहां और कितने बजे से होगा मुकाबला?
ये मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा,
यहां मिलेगी पल-पल की अपडेट्स
मैच की पल पल की अपडेट्स आपको www.wahcricket.com पर मिलेगी.
कहां देख सकते हैं मैच?
टीवी पर स्टार नेटवर्क और ऑनलाइन ‘हॉटस्टार’ पर देख सकते हैं मुकाबला.