इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का 52वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है.
कोलकाता और पंजाब दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरुरी है. करो या मरो के इस मुकाबले में जो टीम जीत हासिल करेगी उसके लिए प्लेऑफ में जगह बनाने की एक उम्मीद रहेगी.
पंजाब ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं, मुजीब उर रहमान और डेविड मिलर को बाहर कर पंजाब ने सैम कुरैन और एंड्रयू टाई को मौका दिया है.
वहीं कोलकाता की टीम बिना किसी बदलाव के इस मुकाबले के पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतर रही है.
दोनों ही टीमें इस प्रतियोगिता में अबतक 12-12 मैच खेल चुकी है जिसमें दोनों को ही सात में हार जबकि पांच मैचों में जीत मिली है.
कोलकाता की टीम पंजाब से बेहतर रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. वहीं पंजाब की टीम सातवें पायदान पर मौजूद है.
टीमें:
पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरैन, अर्शदीप नाथ, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन.
कोलकाता: दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, हैरी गुर्ने, संदीप वॉरियर.