आज सुपर विकेंड में दो महामुकाबला होने वाले हैं, जिनमें से पहला मुकाबला आज पंजाब और मुंबई के बीच है. आईपीएल के सीज़न 12 में आज किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले की खास बात ये है कि जहां मुंबई की टीम पिछले मैच को जीतकर वापसी कर चुकी है. वहीं पंजाब की टीम ने पहला मैच जीतने के बाद दूसरा मुकाबला गंवा दिया है. ऐसे में आज जीतने वाली टीम दूसरे से आगे निकल जाएगी.


दोनों टीमों में कई बड़े खिलाड़ी है और वे इस मुकाबले में खुद को साबित करना चाहेंगे. गेल ने राजस्थान के खिलाफ 47 गेंद में 79 रन बनाकर फार्म में होने का संकेत दिया तो वहीं इस मैच में युवा सरफराज खान ने 29 गेंद में नाबाद 46 रन की पारी खेली थी. केकेआर के खिलाफ मयंक अग्रवाल और डेविड मिलर ने बल्ले से प्रभावित किया. टीम के लिए हालांकि सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल का फार्म चिंता का सबब है जो दो मैच में अब तब सिर्फ पांच रन ही बना सके हैं.


दूसरी तरफ रायल चैलेंजर बेंगलोर के खिलाफ छह रन की जीत दर्ज कर यहां पहुंची मुंबई इंडियन्स के हौसले बुलंद होंगे. इस मैच में जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट) ने एक बार फिर साबित किया की उन्हें अंतिम ओवरों का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज क्यों कहा जाता है. कप्तान रोहित शर्मा (33 गेंद में 48) और हार्दिक पंड्या (14 गेंद में 32) पिछले मैच की लय को यहां जारी रखना चाहेंगे.


आइये जानें आज के पंजाब और मुंबई के इस मुकाबले को आप कहां और कैसे देख सकते हैं.


कौन-सी टीमें भिड़ेंगी?


तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब में होगी भिड़ंत.


कहां और कितने बजे से होगा मुकाबला?


ये मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्र क्रिकेट स्टेडियम पर आज दोपहर 4 बजे शुरू होगा.


यहां मिलेगी पल-पल की अपडेट्स


मैच की पल पल की अपडेट्स आपको www.wahcricket.com पर मिलेगी.


कहां देख सकते हैं मैच?


टीवी पर स्टार नेटवर्क और ऑनलाइन ‘हॉटस्टार’ पर देख सकते हैं मुकाबला.