इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 के 22वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मैच आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब का अब तक का सफर मिला जुला रहा है. उसने पांच मैचों में से तीन जीते हैं जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है.


हैदराबाद ने भी पिछले पांच मैचों में से तीन जीते हैं, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है.


हैदराबाद को शनिवार को मुंबई के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था. टीम को अंतिम पांच ओवरों में जीत के लिए 53 रन बनाने थे जबकि उसके पांच विकेट शेष थे. लेकिन अपना डेब्यू मैच खेल रहे अल्जारी जोसेफ ने छह विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को शानदार जीत दिला दी.


अल्जारी की गेंदबाजी ने हैदराबाद की मध्यक्रम की भी पोल खोल कर रख दी.


दूसरी तरफ पंजाब की टीम में भी तेज गेंदबाजी में आक्रमण का अभाव दिखा था. इसके अलावा टीम को अपना मध्यक्रम भी मजबूत करने की जरूरत है.


सैम कुरेन और मोहम्मद शमी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था.


बल्लेबाजी में लोकेश राहुल और सरफराज खान ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन मध्यक्रम की विफलता के कारण पंजाब को मैच गंवाना पड़ गया था.


हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार को उम्मीद है कि मोहाली की तेज विकेट डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो को मदद करेगी.


टीमें (संभावित)


पंजाब : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.


हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार(कप्तान), केन विलियम्सन, डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक.