मुंबई इंडियंस ने सोमवार को आखिरी के ओवरों में खेली गई हार्दिक पांड्या की 16 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी के सहारे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया.
बेंगलोर ने वानखेड़े स्टेडियम में खेल गए इस मैच में अब्राहम डिविलियर्स (75) और मोइन अली (50) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए थे. इस लक्ष्य को मुंबई ने 19 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
हार्दिक ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के मारे और मुंबई की जीत में अहम योगदान दिया.
लेकिन इस जीत में एक और स्टार रहे जिन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से आरसीबी के मजबूत बल्लेबाज़ी क्रम को बांध कर रख दिया. हम बात कर रहे हैं मुंबई के स्टार श्रीलंकाई टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा की.
मलिंगा ने कल रात अपने 4 ओवरों के स्पेल में 31 रन दिए 4 विकेट भी अपने नाम किए. लेकिन फिर भी मलिंगा को एक ऐसा खौफ सता रहा है जो श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए तो चिंता है लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी खुशखबरी है.
जी हां, मलिंगा ने कहा कि उन्हें डर है कि वो विश्वकप में हार्दिक पांड्या को किस तरह से गेंदबाज़ी कर पाएंगे.
उन्हें मुंबई इंडियंस को दिए इंटरव्यू में कहा कि ''मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि वो वक्त आए जब वो पांड्या के विरोधी खेमे में हों और विश्वकप में पांड्या को गेंदबाज़ी करें.'' मलिंगा ने कहा कि वो सच में इस बात से डरे हुए हैं कि उन्हें पांड्या को गेंदबाज़ी करनी होगी.
उन्होंने कहा, ''जब मैं उसके खिलाफ विश्वकप खेलूंगा तो सच में मुझे उसके खिलाफ गेंदबाज़ी करने में डर लगेगा क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वो कितने अच्छी फॉर्म में है. मुझे लगता है कि हमें उसे जल्दी रोकना होगा और अगर हम शुरुआत में जल्दी विकेट लेते हैं तो मैं ऐसा कर सकता हूं.''