Qualifier 1 IPL 2019 CSK vs MI: मुंबई-चेन्नई में होगी सीधे फाइनल में पहुंचने की जंग
IPL 2019: प्लेऑफ की पहली टक्कर आज आईपीएल के इतिहास की दो सबसे बड़ी चैम्पियन टीमों के बीच होगी. यानि के मुंबई इंडियंस और डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स.
धमाकेदार लीग स्टेज के बाद अब आईपीएल अपने आखिरी हफ्ते में पहुंच गया है. जहां पर चार टीमों के बीच प्लेऑफ की बड़ी टक्कर होगी और आने वाली रविवार यानि 12 मई को फाइनल में विजेता का फैसला किया जाएगा.
प्लेऑफ की पहली टक्कर आज आईपीएल के इतिहास की दो सबसे बड़ी चैम्पियन टीमों के बीच होगी. यानि के मुंबई इंडियंस और डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स.
आखिरी लीग मैच में पराजय झेलने वाली गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के पहले क्वालीफायर में मंगलवार को आत्मविश्वास से ओतप्रोत मुंबई इंडियंस से खेलेगी तो उसे घरेलू मैदान पर अच्छे प्रदर्शन का भरोसा होगा.
दोनों टीमें तीन तीन बार खिताब जीत चुकी है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम ने दमदार शुरूआत की लेकिन बीच में लय से भटक गई. उसे मोहाली में आखिरी लीग मैच में पंजाब ने छह विकेट से हराया.
चेन्नई के लिये अच्छी बात यह है कि मैच उसके गढ़ में हो रहा है जहां उसका शानदार रिकार्ड है. चेन्नई ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर सात में से छह मैच जीते हैं जिसका उसे फायदा मिलेगा.
हारने वाली टीम 10 मई को दूसरा क्वालीफायर खेलेगी.
लीग चरण में चेन्नई के शीर्षक्रम ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसे मुंबई के बेहतरीन गेंदबाजों के सामने बेहतर खेल दिखाना होगा. मुंबई के जसप्रीत बुमराह 17, लसिथ मलिंगा 15, हार्दिक पंड्या 14 , कृणाल पंड्या और राहुल चहर 10-10 विकेट ले चुके हैं.
चेन्नई के लिये बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान धोनी पर ही रहा है जिन्होंने 12 मैचों में तीन अर्धशतक समेत 368 रन बनाये हैं. उनके साथ शेन वाटसन और सुरेश रैना को भी अच्छी पारियां खेलनी होगी चूंकि अंबाती रायुडू चल नहीं पा रहे हैं. चेन्नई को केदार जाधव की कमी खलेगी जिन्हें पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान कंधे में चोट लगी.
उनकी जगह मुरली विजय या ध्रुव शोरे को उतारा जा सकता है.
इस सत्र में गेंदबाजी चेन्नई की ताकत रही है और यहां के धीमे विकेट पर तो उसके गेंदबाज ओर खतरनाक साबित हुए हैं. इमरान ताहिर अब तक 21 विकेट ले चुके हैं और दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा (25) के बाद दूसरे स्थान पर है. हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा ने 13 . 13 विकेट लिये हैं.
चेन्नई के गेंदबाजों के लिये हालांकि चुनौती कड़ी है क्योंकि मुंबई के क्विंटोन डिकाक (492), रोहित शर्मा (386) और हार्दिक (380) शानदार फार्म में है. कीरोन पोलार्ड को उनका दिन होने पर रोकना मुश्किल है.
ऐसे में दीपक चहर पर शुरूआती विकेट लेने की जिम्मेदारी होगी जो अभी तक 16 विकेट ले चुके हैं.
दोनों टीमों के आपसी मुकाबलों में इस साल मुंबई ने दोनों मैच जीते हैं.
टीमें:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटोन डिकाक, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या, मिशेल मैक्लीनागन, मयंक मार्कडेय, राहुल चहर, जसप्रीत बुमराह, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धेश लाड, अंकुल राय, एविन लुईस, पंकज जायसवाल, बेन कटिंग, ईशान किशन, आदित्य तारे, रसिख सलाम, बरिंदर स्रां , जयंत यादव, बूरान हेंडरिक्स, लसिथ मलिंगा.
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, शेन वाटसन, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, ध्रुव शोरे, चैतन्य बिश्नोई, रितुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिशेल सेंटनेर, शारदुल ठाकुर, मोहित शर्मा, के एम आसिफ, दीपक चहर, एन जगदीशन, स्काट के.
मैच का समय: शाम 7:30 से.