IPL 2019 MI vs KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बदला लेने उतरेगी मुंबई इंडियंस
IPL 2019: मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के मैच में बुधवार को जब किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी तो उसका इरादा पिछले मैच में मिली हार का बदला चुकता करने का होगा.
![IPL 2019 MI vs KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बदला लेने उतरेगी मुंबई इंडियंस ipl 2019 match preview of mumbai indians and kings xi punjab match from wankhede stadium IPL 2019 MI vs KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बदला लेने उतरेगी मुंबई इंडियंस](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/04/Untitled-design-641.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल सीज़न 11 में टीमों ने लगभग आधे मुकाबले खेल लिए हैं, ऐसे में अब टीमों की कोशिश होगी कि वो अब सीज़न में हर मुकाबले को ज़रूरी मैच की तरह ले और प्लेऑफ में पहुंचने का अपना रास्ता साफ कर लें. इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए आज मुंबई की टीम पंजाब से भिड़ने जा रही हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के मैच में बुधवार को जब किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी तो उसका इरादा पिछले मैच में मिली हार का बदला चुकता करने का होगा.
दोनों टीमों के बीच मोहाली में खेले गए पिछले मैच में पंजाब ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी हालांकि वानखेड़े स्टेडियम की पिच मुंबई को रास आती है.
मुंबई ने पिछली चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर शानदार शुरूआत की थी. दोनों जीत मुंबई की हरफनमौला गेंदबाजी और कम स्कोर को बचाने के गेंदबाजों के हुनर के दम पर मिली.
मुंबई के पास वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या जैसे धुरंधर बल्लेबाज भी है.
किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया. उसके गेंदबाजों को पोलार्ड और हार्दिक के बल्लों पर अंकुश लगाना होगा. दोनों ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी दो ओवर में 45 रन निकाले.
मुंबई के बल्लेबाजों में से कोई भी इस सत्र में शीर्ष 20 में नहीं है जिससे उनकी बल्लेबाजी की गहराई का पता चलता है. उनके पास वेस्टइंडीज के अलजारी जोसेफ के रूप में एक शानदार तेज गेंदबाज है जिसने सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में 12 रन देकर छह विकेट लिये और सोहेल तनवीर (राजस्थान रायल्स, 2008) का 11 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा.
मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह और जासन बेहरेनडोर्फ जैसे तेज गेंदबाज है जिनका साथ देने के लिये जोसेफ और हार्दिक होंगे.
किंग्स इलेवन पंजाब अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है और बल्लेबाजी में के एल राहुल, मयंक अग्रवाल तथा क्रिस गेल पर निर्भर है. गेंदबाजी में आर अश्विन ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि सैम कुरेन, मोहम्मद शमी और मुरूगन अश्विन ने उनका बखूबी साथ दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)