साल 2019 का इंतजार एक तरफ जहां राजनैतिक पार्टियां कर रही हैं तो दूसरी तरफ बीसीसीआई की नजरें भी चुनाव की तारीखों पर हैं. खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने आईपीएल को लेकर अपने प्लान बना लिए हैं और पूरी संभावना है कि आईपीएल 12 का रोमांच इस बार भारत में देखने को न मिले.


मुंबई मिरर के अनुसार इस बार आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से 19 मई के बीच किया जाएगा, आमतौर पर आईपीएल का आगाज अप्रैल के पहले सप्ताहों में होता आया है लेकिन लोढ़ा समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड विश्व कप से 15 दिन पहले इसे खत्म करना चाहती है.


अगर सब कुछ अपने नियमों के हिसाब से चला तो आईपीएल के समय ही लोकसभा के चुनाव होंगे जिसके चलते बीसीसीआई आईपीएल को देश से बाहर शिफ्ट करना चाहती है.


आपको बता दें कि इससे पहले 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान आईपीएल का आयोजन साउथ अफ्रीका में कराया गया था जबकि 2014 में इसे दो हिस्सों में बांट गया था. इस साल आईपीएल के शुरुआती चरण यूएई में खेले गए थे जबकि बाद में ये लीग भारत लौट आया था.


बोर्ड ने आईपीएल को लेकर अपने प्लान बना लिए हैं. चुनाव की तारीखों का टकराव अगर आईपीएल के साथ ज्यादा होगा तो इसे साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा जबकि कम होने पर 2014 की तरह आधे हिस्से यूएई और आधे मुकाबले भारत में खेले जाएंगे.


बोर्ड के लिए यूएई आदर्श जगह है क्योंकि यहां के समय से भारतीय क्रिकेट फैंस को कोई दिक्कत नहीं होती है लेकिन दूसरी तरफ बोर्ड वहां के मैदानों को लेकर भी थोड़े असहज हैं. यूएई में सिर्फ तीन ही ग्राउंड हैं जहां 60 मैच नहीं कराए जा सकते ऐसे में यूएई में सिर्फ आधे मुकाबले ही आयोजित किए जाएंगे.