एक्सप्लोरर
Advertisement
MI vs KKR: कोलकाता की हार के बावजूद दिनेश कार्तिक के इस कैच की हो रही है चर्चा, देेखें वीडियो
IPL 2019, MI sv KKR: खास बात ये है कि कोलकाता की टीम पूरे मुकाबले में बस यही विकेट लेने में कामयाब हो पाई. बाद में आए सू्र्याकुमार यादव (46) ने कप्तान रोहित शर्मा (55) के साथ मिलकर मुंबई को 16.1 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
कल रात इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेटों से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले को जीतने के साथ ही मुंबई इंडियंस आईपीएल की अंकतालिका में भी पहले पायदान पर पहुंच गई. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर इस सीज़न वहीं पर खत्म हो गया.
कोलकाता की टीम मुकाबले को भले ही हार गई हो, लेकिन मैच में उनके कप्तान दिनेश कार्तिक ने एक ऐसा लपका जिससे उनकी चर्चा हर ओर हो रही है. ये कैच कार्तिक ने सातवें ओवर की पहली गेंद पर पकड़ा.
दरअसल मुंबई ने पावर प्ले में 46 रन बनाए थे, जिसके बाद कार्तिक ने सातवें ओवर के लिए गेंद प्रसिद्ध कृष्णा को थमाई थी. धुआंधार बल्लेबाज़ी कर रहे क्विंटन डीकॉक के सामने प्रसिद्ध कृष्णा थे. कृष्णा ने पहली ही गेंद बाउंसर की जिसपर डीकॉक ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले पर सही से नहीं आई.
गेंद और बल्ले के सही संपर्क नहीं होने की वजह से गेंद हवा में पीछे की ओर चली गई. शॉट काफी तेज़ था इसलिए गेंद ने हवा में काफी दूर तक का सफर तय किया. हालांकि इस दौरान दिनेश कार्तिक लगातार भागते रहे और अंत में एक ज़बरदस्त कैच पकड़कर क्विंटन को वापस पवेलियन भेज दिया.
खास बात ये है कि कोलकाता की टीम पूरे मुकाबले में बस यही विकेट लेने में कामयाब हो पाई. बाद में आए सू्र्याकुमार यादव (46) ने कप्तान रोहित शर्मा (55) के साथ मिलकर मुंबई को 16.1 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
आपको बता दें कि टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर ने सात विकेट पर 133 रन का स्कोर खड़ा किया था. लेकिन केेकेआर की गेंदबाज़ी में मुंबई जैसी धार कहीं नज़र नहीं आई. अंत में कोलकाता को हारकर आईपीेएल से बाहर होना पड़ा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion