कल रात इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेटों से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले को जीतने के साथ ही मुंबई इंडियंस आईपीएल की अंकतालिका में भी पहले पायदान पर पहुंच गई. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर इस सीज़न वहीं पर खत्म हो गया.


कोलकाता की टीम मुकाबले को भले ही हार गई हो, लेकिन मैच में उनके कप्तान दिनेश कार्तिक ने एक ऐसा लपका जिससे उनकी चर्चा हर ओर हो रही है. ये कैच कार्तिक ने सातवें ओवर की पहली गेंद पर पकड़ा.

दरअसल मुंबई ने पावर प्ले में 46 रन बनाए थे, जिसके बाद कार्तिक ने सातवें ओवर के लिए गेंद प्रसिद्ध कृष्णा को थमाई थी. धुआंधार बल्लेबाज़ी कर रहे क्विंटन डीकॉक के सामने प्रसिद्ध कृष्णा थे. कृष्णा ने पहली ही गेंद बाउंसर की जिसपर डीकॉक ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले पर सही से नहीं आई.

गेंद और बल्ले के सही संपर्क नहीं होने की वजह से गेंद हवा में पीछे की ओर चली गई. शॉट काफी तेज़ था इसलिए गेंद ने हवा में काफी दूर तक का सफर तय किया. हालांकि इस दौरान दिनेश कार्तिक लगातार भागते रहे और अंत में एक ज़बरदस्त कैच पकड़कर क्विंटन को वापस पवेलियन भेज दिया.



खास बात ये है कि कोलकाता की टीम पूरे मुकाबले में बस यही विकेट लेने में कामयाब हो पाई. बाद में आए सू्र्याकुमार यादव (46) ने कप्तान रोहित शर्मा (55) के साथ मिलकर मुंबई को 16.1 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया.

आपको बता दें कि टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर ने सात विकेट पर 133 रन का स्कोर खड़ा किया था. लेकिन केेकेआर की गेंदबाज़ी में मुंबई जैसी धार कहीं नज़र नहीं आई. अंत में कोलकाता को हारकर आईपीेएल से बाहर होना पड़ा.