IPL 2019, MI vs CSK Qualifier-1: मुंबई इंडियंस की कसी हुई गेंदबाजी के आगे चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में बनाए 131 रन
पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपरिकंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 131 रन बनाए.
इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपरिकंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 131 रन बनाए. इस मुकाबले को जीतने के लिए मुंबई की टीम को 132 रनों की जरुरत है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही और टीम ने छह ओवरों तक 32 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए. इन तीन विकेटों में फाफ डु प्लेसिस (6), शेन वाटसन (10) और सुरेश रैना (5) के विकेट शमिल हैं.
मौजूदा विजेता चेन्नई को चौथा झटका 65 के स्कोर पर इस सीजन में अपना मात्र दूसरा मैच खेल रहे मुरली विजय (26) के रूप में लगा. विजय ने 26 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए.
विजय के आउट होने के बाद अंबाती रायडू (नाबाद 42) और कप्तान महेंद्र सिंह (नाबाद 37) ने पांचवें विकेट के लिए 66 रनों की अविजित साझेदारी कर चेन्नई को 131 के स्कोर तक पहुंचाया.
मेजबान टीम ने अंतिम चार ओवरों में 35 रन बटोरे, जिसकी बदौलत वह कुछ हद तक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई. रायडू ने 37 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का जबकि धोनी ने 29 गेंदों की पारी में तीन छक्के लगाए.
मुंबई की ओर से राहुल चाहर ने दो और जयंत यादव और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिया.