मुंबई इंडियंस ने अपनी कसी हुई गेंदबाज़ी के दम पर रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल सीज़न 12 के आखिरी लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट पर 133 रनों पर रोक दिया.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी रही. टीम ने 6 ओवर में बोर्ड पर 49 रन ठोक दिए थे. लेकिन तभी हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल (9) को आउट कर मेहमान टीम को पहला झटका दिया.

कोलकाता ने इसके बाद 12.5 ओवर में 73 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए. इन चार विकेटों में क्रिस लिन (41), कप्तान दिनेश कार्तिक (3) और विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसल (0) के विकेट शामिल हैं.




रसल का विकेट कोलकाता को बहुत बड़ा झटका दे गया और टीम फिर इस झटके से उबर नहीं पाई. रोबिन उथप्पा (40) ने नीतीश राणा (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर कोलकाता को 125 के पार पहुंचाया.

लिन ने 29 गेंदों की पारी में दो चौके और चार छक्के, उथप्पा ने 47 गेंदों की पारी में एक चौका और तीन छक्के जबकि राणा ने 13 गेंदों की पारी में तीन छक्के लगाए. कोलकाता के मात्र तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके.

मेजबान मुंबई के लिए मलिंगा ने 35 रनों पर तीन विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 31 रन पर दो विकेट और हार्दिक ने 20 रन पर दो विकेट लिए.