इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. कोलकाता के लिए ये मैच करो या मरो जैसा मुकाबला है. अगर केकेआर मुंबई को हराने में कामयाब हो जाती है तो वो सीधे सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी और अगर ऐसा नहीं होता तो मुंबई 18 अकों के साथ टॉप 2 में पहुंच जाएगी.

इस अहम मुकाबले में कोलकाता ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. पीयूष चावला की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है. जबकि मुंबई ने इस मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं. एलविन लुईस की जगह मिशेल मैक्लैनघन और बरिंदर सरन की जगह इशान किशन को टीम में जगह दी गई है.




आपको बता दें कि इस सीज़न में जब ये दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे से भिड़ी थीं, तो जबदरदस्त मुकाबला देखनो को मिला था. हालांकि उस मैच में कोलकाता ने मुंबई को 34 रनों से हराया था.

कोलकाता के लिए ये मुकाबला इस लिए अहम है क्योंकि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसके पास जीत के सिवा कोई और रास्ता नहीं है. मुंबई को हराते ही केकेआर के 14 अंक हो जाएंगे और वो प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी.

इस मुकाबले में केकेआर की हार का मतलब है सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ के दरवाज़ों का खुल जाना. हैदराबाद के पास भी इस वक्त 14 मुकाबलों में 14 अंक है. लेकिन नेट रन रेट के मामले में हैदराबाद काफी आगे है. यही वजह है कि केकेआर के लिए जीत ही प्लेऑफ के दरवाज़े खोल सकती है.

 


कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, प्रसिद्ध कृष्णा, हैरी गुर्ने, संदीप वॉरियर.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, मिशेल मैक्लैनघन , इशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड.