बतौर रिपलेस्टमेंट खिलाड़ी मुंबई इंडियंस टीम में शामिल किए गए अल्ज़ारी जोसेफ ने कल रात ऐसी धमाकेदार गेंदबाज़ी की कि फिर मुंबई को जीत से कोई नहीं रोक पाया. बीती रात हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुंबई-हैदराबाद मुकाबले को मुंबई ने 40 रनों से अपने नाम कर लिया.
अल्ज़ारी ने इतनी शानदार गेंदबाज़ी की कि उन्होंने महज़ 12 रन देकर 6 विकेट अपने नाम कर लिए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा कि उनका सपना सच हो गया है.
अल्ज़ारी को इस मैच में लसिथ मलिंगा के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने मैच विनिंग परफॉर्मेंस के बाद कहा, ''यह मेरे लिए एक सपने की तरह है। मैं इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता था।' साथ ही इस 22 साल के तेज़ गेंदबाज़ ने कहा, 'जब िउन्होंने मुझसे कहा कि मैं खेल रहा हूं तो मैंने चीजें सिम्पल रखने का प्रयास किया और उसी के अनुसार काम किया. जब मैंने पहला विकेट लिया तो मैंने इसका जश्न शांति से मनाया क्योंकि मेरा सारा ध्यान मैच पर था.''
इसके साथ ही जोसेफ ने टीम के सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा, ''लेकिन इस मुकाबले में लड़को ने बेहतरीन खेल दिखाया. हम सभी ने कड़ी मेहनत की जिसका फल आखिर में मिला और हमने दिखाया कि हम क्या कर सकते हैं.''
देखें जोसेफ का गेंदबाज़ी प्रदर्शन:
आपको बता दें कि पहले जोसेफ मुंबई टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन न्यूज़ीलैंड के स्टार एडम मिल्न के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया.