WATCH IPL 2019 CSK vs DC: धोनी ने दिया अगले साल आईपीएल में खेलने को लेकर बड़ा बयान
IPL 2019: चिंदबरम स्टेडियम में आईपीएल सीज़न 12 के अपने आखिरी मैच में धमाकेदार खेल के बाद एमएस धोनी ने अगले सीज़न आईपीएल में खेलने को लेकर बयान दिया है.
चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में आईपीएल सीज़न 12 के अपने आखिरी मैच में धमाकेदार खेल के बाद एमएस धोनी ने अगले सीज़न आईपीएल में खेलने को लेकर बयान दिया है. धोनी ने इशारो इशारो में ही लेकिन ये कह दिया कि वो चाहते हैं कि सीएसके उन्हें अगले सीज़न के लिए रिटेन करे.
चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को अपने घर एमए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से मात दे एक बार फिर आठ टीमों की तालिका में पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया.
चेन्नई की इस जीत के हीरो सुरेश रैना (59), लेग स्पिरन इमरान ताहिर (12-4) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 44) रहे. रैना और धोनी की पारियों के दम पर चेन्नई ने बेहद धीमी शुरुआत से बाहर निकलते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे और फिर ताहिर की अगुआई में चेन्नई ने दिल्ली को 16.2 ओवरों में 99 रनों पर ढेर कर दिया.
धोनी ने अंत में 22 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के मार चेन्नई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
इतना ही नहीं उन्होंने एक बार फिर अपनी विकेटकीपिंग से भी सबका दिल जीत लिया. धोनी से मैच के बाद प्रेसेंटर हर्षा भोगले ने सवाल किया कि वो अपने शानदार प्रदर्शन का सीक्रेट हमें बता सकते हैं उन्होंने सीएसके के ओनर्स से भी इस बारे में बात कर ली है कि वो उन्हें अगले सीज़न के लिए ऑक्शन में ज़रूर खरीदेंगे.
इस पर मैच के बाद धोनी ने मुस्कुराते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, ''अगर वो मुझे ऑक्शन में खरीदते हैं तो ये तो मेरा डिमोशन होगा. क्योंकि मुझे लगता है कि उन्हें मुझे रिटेन करना चाहिए, तो मुझे जाकर अपने ओनर्स से बात करनी होगी कि वो मुझे रिटेन करेंगे या फिर ऑक्शन में खरीदेंगे.''
देखें वीडियो: