WATCH CSK vs DC: मैच के बाद धोनी ने बताया किस तरह से पंत की 'मदद' से उन्होंने लगाए दो छक्के!
धोनी ने कहा कि किसी भी नए बल्लेबाज़ के लिए तुरंत आकर बड़े शॉट खेलना मुश्किल है, इसलिए मैं स्ट्राइक चाहता था. बाकी मेरी मदद रिषभ पंत ने कर दी जिन्होंने अपने ग्लव्स नहीं उतारे
![WATCH CSK vs DC: मैच के बाद धोनी ने बताया किस तरह से पंत की 'मदद' से उन्होंने लगाए दो छक्के! ipl 2019 ms dhoni said rishabh pant helped me in last over to hit sixes WATCH CSK vs DC: मैच के बाद धोनी ने बताया किस तरह से पंत की 'मदद' से उन्होंने लगाए दो छक्के!](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/05/Untitled-design-2019-05-02T095007.170.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को अपने घर एमए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से मात दे एक बार फिर आठ टीमों की तालिका में पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया.
चेन्नई की इस जीत के हीरो सुरेश रैना (59), लेग स्पिरन इमरान ताहिर (12-4) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 44) रहे. रैना और धोनी की पारियों के दम पर चेन्नई ने बेहद धीमी शुरुआत से बाहर निकलते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे और फिर ताहिर की अगुआई में चेन्नई ने दिल्ली को 16.2 ओवरों में 99 रनों पर ढेर कर दिया.
धोनी ने अंत में 22 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के मार चेन्नई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. लेकिन आखिरी ओवर से पहले चेन्नई का स्कोर 4 विकेट खोकर 158 रन ही था लेकिन धोनी की चपलता से उन्होंने आखिरी ओवर में मैच का नक्शा ही बदल दिया.
दरअसल पहली तीन गेंदों के बाद सीएसके स्कोर महज़ 164 रन था, अगली गेंद पर धोनी को सिंगल लेना पड़ा. लेकिन धोनी चाहते थे कि फिर से स्ट्राइक उनके पास आ जाए. चौथी गेंद रायडू ने मिस की और धोनी ने तूफानी रफ्तार में रन चुराकर आखिरी की दोनों गेंदों के छह रनों के लिए पहुंचा दिया.
मैच के बाद क्या बोले धोनी: मैच के बाद आखिरी ओवर की अपनी रणनीति पर धोनी ने कहा कि मेरे दिमाग में साफ था कि गेंद को देखूं और मारूं, किसी भी नए बल्लेबाज़ के लिए तुरंत आकर बड़े शॉट खेलना मुश्किल होता है, इसलिए मैं स्ट्राइक चाहता था. बाकी मेरी मदद रिषभ पंत ने कर दी जिन्होंने अपने ग्लव्स नहीं उतारे थे और उन्हें थ्रो करने में थोड़ी देर हुई जिसके चलते मैंने रन पूरा कर लिया.
देखें धोनी का ये वीडियो:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)