IPL 2019: विश्वकप को ध्यान में रखते हुए इस 'चीज़' का खास ख्याल रख रहे हैं एमएस धोनी
IPL 2019: धोनी ने कहा कि कमर की परेशानी उनी पकड़ में है, खासकर आने वाले विश्वकप को ध्यान में रखते हुए मुझे चोटिल होने से भी बचना होगा.
शेन वॉटसन की शानदार पारी और गेंदबाज़ों के कमाल से चेन्नई सुपर किंग्स ने बीती रात सनराइज़र्स हैदराबाद को 6 विकेट हरा दिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम आईपीएल सीज़न 12 में एक बार फिर से प्लेऑफ में पहुंच गई है.
इस शानदार जीत के बावजूद चेन्नई और टीम इंडिया के लिए ज़रूरी एमएस धोनी की फिटनेस को लेकर सवाल किया गया. विश्वकप को ध्यान में रखते हुए एमएस धोनी की फिटनेस टीम इंडिया के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है.
हाल में एमएस धोनी की कमर में परेशानी की खबरें आईं थीं. जिसके बाद धोनी ने कल रात मैच के बाद हर्षा भोगले ने सवाल पूछा. जिसके जवाब में धोनी ने चेन्नई और भारतीय क्रिकेट के करोड़ों फैंस की परेशानी को दूर कर दिया.
धोनी ने मैच के बाद कहा, ''यह(कमर का दर्द) मेरी पकड़ में है, और ऐसा भी नहीं है कि मुझे कुछ परेशानी हो रही हो, खासकर आने वाले विश्वकप को ध्यान में रखते हुए मुझे चोटिल होने से भी बचना होगा, क्योंकि वो मेरे लिए सबसे पहले है.''
धोनी ने साफ कर दिया कि उनकी कमर की परेशानी में पहले से सुधार है और वो भारतीय टीम और विश्वकप को ध्यान में रखते हुए इसपर पूरा ध्यान लगाए हुए हैं. धोनी ने आगे कहा, ''हां टूर्नामेंट की शुरुआत में मेरी कमर में थोड़ी ऐंडन और जकड़न थी लेकिन अभी ये बेहतर है. अब सिर्फ थोड़ी सी अकड़न है, लेकिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट इस तरह के दर्द के साथ खेलते हैं. मैं भी ऐसा कर सकता हूं और अगर इसमें ज्यादा परेशानी होगी तो मैं थोड़ा समय लूंगा.''
धोनी की स्पष्ट बात से ये साफ हो गया है कि एमएस धोनी भले ही आईपीएल में खेलने में व्यस्थ हों लेकिन वो विश्वकप को भी ध्यान में रखते हुए अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं.