IPL 2019 CSKvsKKR: जीत के बाद भी चेन्नई की पिच पर बरसे एमएस धोनी
IPL 2019: अपने घर में एक और जीत के बाद जहां चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस खुश हैं वहीं टीम के कप्तान एमएस धोनी इस मैदान की पिच से निराश नज़र आए.
चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीज़न के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया.
कोलकाता की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी और इसमें अकेले आंद्रे रसेल का योगदान नाबाद 50 रनों का रहा. इस लक्ष्य को चेन्नई ने 17.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
छठे मुकाबले में पांचवी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई धोनी की सीएसके की टीम टूर्नामेंट में धमाकेदार फॉर्म में है. अपने घर में एक और जीत के बाद जहां फैंस खुश हैं वहीं टीम के कप्तान एमएस धोनी इस मैदान की पिच से निराश नज़र आए.
धोनी ने मैच के बाद कहा, ''ये पिच पहले मैच जैसी ही थी, ट्रैक पर परेशानी थी लेकिन हम जीत गए. ब्रावो अभी हमारे साथ नहीं हैं इसलिए हमें लगता है कि ये पिच हमें सूट कर रही है लेकिन मैं यही कहना चाहूंगा कि हम इस तरह की विकेट पर नहीं खेलना चाहते क्योंकि ये बल्लेबाज़ों के लिए बेहद कम स्कोर वाली है.''
धोनी ने साथ ही कहा कि ''ये बेहद कम स्कोर वाली पिच है, ये हमारे बल्लेबाज़ों के लिए भी परेशानी का सबब बनी, पहली पारी में तो ये बहुत मुश्किल है, हालांकि एक बार ओस पढ़ने के बाद ये थोड़ी बेहतर होती है.''
वहीं टीम में 30 के पार के कई खिलाड़ियों खासकर हरभजन सिंह और इमरान ताहिर के सवाल पर माही ने कहा, ''मुझे लगता है कि उम्र एक अलग पहलू है. वो हर मैच में आकर अच्छी कर रहे हैं. लेकिन जब हमें फ्लैट विकेट पर खेलना होगा तो हमें सोचना होगा कि हम किस कॉम्बिनेशन के साथ जाएं.''
इसके साथ ही माही ने चोटिल होकर टीम से बाहर चल रहे ब्रावो की वापसी की भी उम्मीद जताई. धोनी ने कहा, ''उम्मीद करता हूं ब्रावो जल्द ही वापस आएंगे.'' इसके साथ ही जब धोनी से पूछा गया कि क्या ब्रावो विरोधियों के लिए कोई प्लान तैयार कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ये काम गेंदबाज़ी कोच है. वो बोले, ''मैं हमेशा खिलाड़ियों से कहता हूं कि अपना प्लान खुद तैयार करो और जब वो काम नहीं करेगा तो मैं मदद के लिए आउंगा. मुझे लगता है कि बहुत ज्यादा प्लान टीम के लिए फायदेमंद नहीं होते.''