IPL 2019 KKR vs MI: रोहित शर्मा ने स्टम्पस में मारा बैट, लगा फाइन
IPL 2019: आउट दिए जाने से रोहित काफी नाराज हुए और रोहित ने नॉन स्ट्राइक के स्टंप्स में अपना बल्ला भी दे मारा.
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार के साथ ही मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी बुरी खबर आई है. उन्हें आईपीएल आचार संहिता का दोषी पाते हुए मैच फिस का 15 फीसदी फाइन किया गया है.
कल रात कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेले गए मैच में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दो विकेट पर 232 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 198 रनों ही बना सकी.
लेकिन जब मुंबई की टीम इस लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब ही उनके कप्तान रोहित शर्मा अपना आपा खो बैठे और इसके बाद आईपीएल की आचार संहिता के लेवल 1 अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया.
जानें रोहित ने क्या किया: दरअसल 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए रोहित शर्मा के साथ क्विंटन डी कॉक उतरे. लेकिन दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही डी कॉक आउट होकर लौट गए. इसके बाद चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर खुद कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए.
आउट दिए जाने से रोहित काफी नाराज हुए और अंपायर से कुछ कहते हुए नजर आए. यही नहीं मैदान से जाने से पहले रोहित ने नॉन स्ट्राइक के स्टंप्स में अपना बल्ला भी दे मारा.