मुंबई इंडियंस की टीम पिछले चार में से 3 मैच जीतकर जीत की पटरी ऐसी लौटी कि अब उसकी पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर खत्म करने की उम्मीद भी लगाई जाने लगी है.


कल रात चेन्नई में खेले गए मैच में मुंबई ने चेन्नई के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन अपने नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बिना उतरी चेन्नई 17.4 ओवरों में 109 रनों पर ही ढेर हो गई.


इस मैच में मुंबई के लिए कोई मैच टर्निंग खिलाड़ी रहा तो वो कोई और नहीं बल्कि क्रुणाल पांड्या रहे, जिन्होंने पहले रायडू और फिर जाधव के बड़े विकेट चटकाए. इतना ही नहीं इसके अलावा उन्होंने दीपक चाहर का एक बड़ा कैच भी पकड़ा.


क्रुणाल पांड्या की इन दो सफलताओं की वजह से चेन्नई की टीम साझेदारी बनाने में नाकामयाब रही और फिर उसे हार का सामना करना पड़ा.


मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने भाई क्रुणाल से खास बातचीत की और इसमें जूनिया पांड्या ने क्रुणाल से उनकी गेंदबाज़ी और उस कैच को लेकर भी सवाल किए.


देखें वीडियो: