इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होने जा रही है. इस नीलामी में आठ फ्रेंचाइजी टीमों में 70 उपलब्ध स्थानों के लिए 1003 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
पूर्वोत्तर के राज्यों, उत्तराखंड और बिहार के क्रिकेटरों के अलावा 232 विदेशी खिलाड़ियों ने भी नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्टर खिलाड़ियों में से 800 ने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है जिसमें 746 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.
विदेशियों में ऑस्ट्रेलिया के 35 जबकि अफगानिस्तान के 27 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. सबसे ज्यादा साउथ अफ्रीका के 59 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. अमेरिका, हांगकांग और आयरलैंड का एक-एक खिलाड़ी इस शुरुआती सूची में शामिल है.
नीलामी के लिए इस सूची में छंटनी की जाएगी और फ्रेंचाइजियों को अपनी पसंद के खिलाड़ियों की सूची सौंपने के लिए 10 दिसंबर तक का समय दिया गया है.
आईपीएल की नीलामी का नियमित रूप से संचालन करने वाले रिचर्ड मेडले इस बार नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे और नीलामी के संचालन की जिम्मेदारी इस बार ह्यू एडमिडेस को सौंपी गई है.
एडमिडेस को नीलामी कंपनी क्रिस्टी में 30 साल से अधिक का अनुभव है. वह मेडले की जगह लेंगे जिनकी अनुपस्थिति के बारे में बीसीसीआई की विज्ञप्ति में कोई जानकारी नहीं दी गई.