हर नए साल के साथ और अधिक लोकप्रिय होता जा रहा आईपीएल अब अपने 12वें सत्र में प्रवेश कर गया है. कई हफ्तों के असमंजसन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ये खिलाड़ियों की नीलामी के लिए तारीख और स्थान तय कर दिया है. अगले साल खेले जाने वाले आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की मंडी इस बार जयपुर में 18 दिसम्बर को सजेगी. 


पहली बार आईपीएल के खिलाड़ियों की बोली बेंगलुरु में नाकर किसी अन्य शहर में हो रही है. इस बार सिर्फ एक दिन 70 खिलाड़ियों पर टीमें दांव लगाएंगी. जिनमें 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. इस साल सभी आठ टीमों के पास कुल 145.25 करोड़ की मोटी रकम है. जिनमें से वो अपनी पसंद के खिलाड़ियों का मोलभाव करेंगे.


ऑक्शन से पहले ही सभी टीमें ने पिछले महीने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन कर बाकी खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया था.


रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों में कई चौंकाने वाले नाम भी थे, जिनमें से सबसे बड़ा नाम किंग्स इलेवन पंजाब के युवराज सिंह और दिल्ली डेयरडेविल्स के गौतम गंभीर थे.


वहीं राजस्थान रॉयल्स ने पिछले साल ही 11.5 करोड़ की मोटी रकम में खरीदे जयदेव उनादकट को रिलीज़ करने का फैसला किया था. जबकि सनराइज़र्स हैदराबाद ने रिद्धीमन साहा समेत वेस्टइंडीज़ टी20 टीम के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट का साथ छोड़ा था.


मुंबई इंडियंस ने भी जेपी डूमिनी, पेट कमिंस और मुस्तफिज़ुर रहमान पर इस बार खर्चा बचा लिया और इन खिलाड़ियों को रिलीज़ किया था.


इस बार 2019 आईपीएल के देश से बाहर होने की भी संभावनाएं हैं. क्योंकि 2019 में ही भारत में लोकसभा चुनाव होने हैं जिनकी तारीखों से अगर इसका टकराव होता है तो फिर कुछ या सभी मैच बाहर खेले जा सकते हैं.