मुंबई इंडियंस ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया.


पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल (नाबाद 100) और क्रिस गेल (63) की बेहतरीन पारियों के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए. मुंबई ने केरन पोलार्ड की 31 गेंदों पर 10 छक्के और तीन चौकों की मदद से खेली गई 83 रनों की पारी के दम पर आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.


इस शानदार जीत के हीरो मुंबई टीम के कप्तान केरोन पोलार्ड रहे, जिन्होंने कल रात ऐसी पारी खेली कि फिर पंजाब का कोई भी दांव काम नहीं कर पाया. अपनी कप्तानी में मुंबई टीम के मिली जीत के बाद केरोन पोलार्ड ने बताया कि मैच में उनकी रणनीति क्या थी. पोलार्ड बोले, ''मैं बल्लेबाज़ी के लिए ऊपर आया क्योंकि मुझे वानखेड़े में बल्लेबाज़ी करना पसंद है.''


केरोन पोलार्ड ने बताया कि मिडिल आर्डर में मैच में बने रहने के लिए उनकी रणनीति क्या थी. पोलार्ड ने कहा कि उनका टार्गेट अश्विन थे. पोलार्ड बोले, ''मुझे लगा कि अगर हम मिडिल ऑर्डर में अश्विन पर कुछ छक्के लगा देते हैं तो हम मैच में बने रहेंगे. और मुझे गेंद को स्टैंड्स में पहुंचाने में मज़ा आता है.''


वहीं टीम के पूर्णकालिक कप्तान रोहित शर्मा के सवाल पर पोलार्ड ने कहा, ''बिल्कुल रोहित ही टीम के कप्तान हैं, मुझे उन्हें वापस कप्तानी सौंपते हुए खुशी होगी.''