आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ जोस बटलर को ‘मांकड़’ रन आउट किया, जिसके बाद से इसको लेकर विवाद शुरू हो गया. अश्विन के इस कदम पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं. ज्यादातर फैंस और क्रिकेटरों ने उनकी आलोचना की. अब इस विवाद पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ ने भी बयान दिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने ‘मांकड़’ रन आउट करने पर कहा कि वो इसे अलग तरीके से करते. उन्होंने कहा, “व्यक्तिगत तौर पर कहूं तो मैं पहले बल्लेबाज़ को चेतावनी देता.”
बात चीत में राहुल द्रविड़ ने कहा, “ये तो साफ है कि ये खेल के नियमों के मुताबिक है. इसलिए अगर कोई ये करने का फैसला करता है तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं. अश्विन ने जो भी किया वो उनका अधिकार था. हालांकि, व्यक्तिगत तौर पर मैं ये मानता हूं कि खिलाड़ी को पहले चेतावनी दी जानी चाहिए. ये मेरी पसंद होगी, लेकिन कोई दूसरा व्यक्ति अलग तरीके से सोचता है तो मैं उसके विचार की इज़्ज़त करता हूं.”
राहुल ने अश्विन के कैरेक्टर पर सवाल उठाने वालों को गलत करार दिया. उन्होंने कहा, “अश्विन के पास ये (मांकड़) करने का पूरा अधिकार है. आप इससे असहमत हो सकते हैं, लेकिन ये पूरी तरह से उनके अधिकार क्षेत्र में है और इसे करना उन्हें बुरा व्यक्ति नहीं बनाता.”
आपको बता दें कि ‘मांकड़’ रन आउट की ये घटना बीते सोमवार को हुए किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान हुई. आर. अश्विन ने नॉन स्ट्राइक पर खड़े जोस बटलर को गेंद डालने से पहले ही ‘मांकड़’ रन आउट कर दिया था.