दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे आईपीएल के अहम मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. दिल्ली की टीम आज दो अहम बदलावों के साथ मैदान पर उतर रही है, जबकि राजस्थान ने स्टीव स्मिथ के जाने के बाद रहाणे को कप्तानी सौंपी है.


दिल्ली के लिए पिछले मैच में खेले सुचित और मोरिस के स्थान पर कीमो पॉल और ईशांत शर्मा की टीम में वापसी हुई है. जबकि राजस्थान की टीम में आज स्टीव स्मिथ और जयदेव उनादकट के स्थान पर कृष्णप्पा गौथम और ईश सोढ़ी की टीम में वापसी हुई है.

कैपिटल्स को अपने तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की कमी खलेगी जिन्हें सीएसए ने विश्व कप से पहले एहतियात बरतते हुए उन्हें स्वदेश बुला लिया है. इससे रबाडा आईपीएल के बचे हुए सत्र में नहीं खेल पायेंगे. वह कमर में जकड़न के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मैच नहीं खेले थे.


चेन्नई के हाथों 80 रन से हारने के बाद दिल्ली को मनोबल बढ़ाने के लिये बड़ी जीत की जरूरत है. इससे वह अंकतालिका में भी दूसरे स्थान पर पहुंच जायेगी. फिलहाल दिल्ली 13 मैचों में 16 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. मुंबई इंडियंस के 16 और चेन्नई के 18 अंक है.


राजस्थान पर जीत से दिल्ली के पहले क्वालीफायर में खेलने की उम्मीद बढ़ेगी जिससे उसे 12 मई को होने वाले फाइनल में खेलने के दो मौके मिलेंगे.


दिल्ली बल्लेबाज़ी मजबूत है. पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत और कोलिन इंगराम भी चेन्नई के खिलाफ खराब प्रदर्शन को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.


दूसरी ओर राजस्थान 13 मैचों में 11 अंक होने के बावजूद तकनीकी रूप से टूर्नामेंट में बना हुआ है. उसे दिल्ली को हराने के साथ बाकी मैचों में अनुकूल नतीजों की उम्मीद करनी होगी.


दिल्ली को हराने से उसके 13 अंक हो जायेंगे. रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ उसका पिछला मैच बारिश के कारण धुल गया था. जबकि स्मिथ, जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे विदेशी खिलाड़ियों के जाने के बाद भी राजस्थान की टीम पर इसका असर नहीं दिखा है और उसने घरेलू खिलाड़ियों के साथ ही शानदार खेल दिखाया है.


जिनमें रहाणे, संजू सैमसन और लियाम लिविंगस्टोन ने शानदार खेल दिखाया और पिछले मैच में श्रेयस गोपाल की हैट्रिक के बाद राजस्थान का गेंदबाजी आक्रमण आत्मविश्वास से ओतप्रोत है.


टीमें: 

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रुथरफॉर्ड, कॉलिन इन्ग्राम, कीमो पॉल, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, , इशांत शर्मा, ट्रेंट बोल्ट.

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे(कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, रियान पराग, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौथम, ईश सोढ़ी, ओशान थॉमस और वरुण एरॉन. 

टॉस वीडियो: