IPL 2019: राशिद खान ने किया बल्लेबाजी में कमाल, 'हेलीकॉप्टर' शॉट लगाकर किया सबको हैरान
सनराइजर हैदराबाद के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर सबको हैरान कर दिया.
आईपीएल सीजन-12 आठवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के पांच विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली. सबसे पहले संजू सैमसन का शतक और फिर हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरेस्टॉ की तूफानी पारी, लेकिन मैच में राशिद खान ने बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर सब हैरान रन गए.
मैच के 19वें ओवर की आखिरी गेंद राशिद खान ने राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर की गेंद हेलीकॉप्टर शॉट खेलकर गेंद को सीमा रेखा के पार भेज दिया. राशिद के इस शॉट के साथ ही हैदराबाद की जीत पक्की हो गई.
राशिद ने अपनी पारी में 8 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली. इस पारी में राशिद ने एक छक्का और एक चौका जड़ा.
बल्लेबाजी के अलावा राशिद ने गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया. राशिद हैदराबाद के सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए. एक तरफ जहां टीम के प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 55 रन खर्च किए वहीं राशिद ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 24 रन खर्च एक विकेट भी अपने नाम किया.
राशिद को इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नावाजा गया.